31 मई

1- हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेद दिवस  मनाया जाता है

मौत

विश्व में तंबाकू के सेवन से हर साल 60 लाख लोगो की मौत होती है।

 भारत  में मौत

भारत से हर साल लगभग 10 लाख लोगो की मौत होती है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 275 मिलियन लोग तंबाकू का सेवन करते है।

 तंबाकू से कैेंसर

भारत में 40 प्रतिशत कैंसर के मामले तंबाकू का सेवन करने के कारण है।

  तंबाकू का सेवन

WHO रिपोर्ट के अनुसार भारत में 48 प्रतिशत पुरुष औऱ 20 प्रतिशत महिलाए तंबाकू का सेवन करती है

  तंबाकू का उत्पादन

भारत में हर साल 80 करोड़ किलो तंबाकू का उत्पादन होता है जिसकी वजह से चीन के बाद भारत का दूसरा स्थान है।

सस्ता तंबाकू

भारत में और देशो की अपेक्षा 175 प्रतिशत तंबाकू  सस्ता है

WHO के अनुसार

WHO के मुताबिक दुनिया के 125 देशो में तंबाकू का उत्पादन किया जाता है।

तंबाकू का उत्पादन

विश्व में हर साल लगभग 5.5 खरब सिगरेट का उत्पादन किया जाता है और एक अरब से अधिक लोग इसका सेवन करते है।

तंबाकू में रसायन

तंबाकू के धुएं में लगभग 4000 से अधिक रसायन केमिकल पाये जाते है जिसमें 50 से अधिक कैंसर के लिए जिम्मेदार है।

तंबाकू की खोज

Cancer Council NSW  के अनुसार ध्रुमपान लगभग 8000 साल अमेरिका में प्रयोग हो रहा है।

तंबाकू  खतरनाक है

1950 के दशक प्रमुख चिकित्सा रिपोर्ट में पुष्टि किया गया है की तंबाकू खतरनाक होता है। जो कई बिमारियो को जन्म देता है।