विवेक बिन्द्रा एक सफल बिजनेस मैन

विवेक बिन्द्रा एक सफल बिजनेस मैन यूट्यूबर,मोटीवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच और एक सफल लेखक है।

इनका जन्म मीडिल क्लास के परिवार में 5 अप्रैल 1982 को नयी दिल्ली में हुआ था। जब ये तीन साल के थे तब इनके पिता का देहान्त हो गया था। उसके बाद इनकी मां ने दूसरी शादी कर ली ।

इनकी स्कूली शिक्षा अधिकत्तर दिल्ली में हुयी है। ये पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे रहते थे। इनके पास 100 से अधिक मेडल हैं।

हाल ही में संदीप महेश्वरी और विवेक बिन्द्रा के बीच कुछ कंट्रोवर्सी की वजह से ये काफी चर्चा में थे।

डा. विवेक बिन्द्रा को उनके प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए बहुत सारे पुरस्कारो से सम्मानित किया गया है उनमे से एक एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड है।

इनके नाम 9 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स और 3 गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकार्ड है।

इनकी पापुलर्टी का अनुमान आप इसी से लगा सकते है कि इनके पास यूट्यूब पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर  औऱ इंस्ट्राग्राम पर लगभग 4 मिलियन फालोअर है।

विवेक बिन्द्रा विश्व के लगभग सभी बड़े ब्रांड के साथ बिजनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम चला चुके है।

इनकी संपत्ती की बात की जाय तो इनके पास 90 करोड़ की संपत्ती  है। इनकी सालाना इनकम 5 करोड़ है।

विवेक बिन्द्रा Badabusiness नाम की कंपनी के फाउन्डर और सीईओ है। जिसका हेडक्वाटर न्यु दिल्ली में है।

इन्हें पुरस्कार के रुप में एशिया का  बेस्ट बिजनेस कोच और बेस्ट मोटीवेशनल स्पीकर का पुरस्कार मिल चुका है।