हाल ही में फिल्म सालार द्वारा तमाम रिकार्ड तोड़ दिया गया है जिसमे इन्होने वर्धराज मन्नार का रोल किया है
25 अप्रैल 2011 को इन्होने बीबीसी इंडिया की रिपोर्टर सुप्रिया मेनन से शादी की है। जिससे इनकी एक बेटी अलंकृता है।
पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 2002 में फिल्म नंदनम से की थी। उसके बाद ये तमिल,तेलगू और हिन्दी तीनो भाषाओं की फिल्मो में काम किया।
इनको एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार,एक दक्षिण फिल्मफेयर पुरस्कार,और तीन केरल राज्य फिल्म पुरस्कार और एक तमिल राज्य फिल्म पुरस्कार दिया गया है।
2024 में इनकी आने वाली फिल्म बड़े मिया छोटे मियां है जिसमे ये अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ के अपोजिट रोल में काम कर रहे है।
Image credit- instagram
इनके निर्देशन में बनने वाली फिल्म Lucifer,Bro Daddy जो तमिल भाषा मे बनी थी।
फिल्म सेल्फी के द्वारा ये बालीवुड में प्रोडक्शन की शुरुआत कर रहे है।
इनकी पापुलर फिल्मे अय्यप्पनम कोशियुम,पोक्किरी राजा,कुरुथि और लुसिफेर जैसी फिल्मो के लिए जाना जाता है।
2005 में रानी मुखर्जी के साथ आयी फिल्म अय्या इनकी पहली हिन्दी फिल्म थी।
Image credit- Desi cinemas