हार्दिक की टीम GT ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 214 रन का टारगेट दिया था।
Image credit- Pinterest
वर्षा से वाधित मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंस को मैच को जितने के लिए 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला था।
Image credit- Pinterest
CSK ने यह खिताब अपने नाम 5वीं बार किया गया है। इससे पहले यह रिकार्ड मुंबई इंडियन के नाम था अब दोनो के बराबर हो गये।
Image credit- Pinterest
यह आईपीएल का 16 वां सीजन था । इसमे कुल 10 टीमो ने हिस्सा लिया है।
Image credit- Pinterest
अंबाती रायडू का यह आखिरी मैच था। इन्होने अपने नाम 6 बार आईपीएल जीतने रिकार्ड बनाया है जो इससे पहले सिर्फ रोहित शर्मा के नाम था।
Image credit- Pinterest
चेन्नई टीम को आईपीएल का खिताब जीतने के लिए 20 करोड़ रुपये मिले
Image credit- Pinterest
जीटी जो की उपविजेता टीम रही इनको 12.50 करोड़ रुपये मिले
Image credit- Pinterest
सबसे अधिक रन बनाने के लिए शुभमन गिल को औरेंज कप मिला जो की जीटी के खिलाड़ी है।
Image credit- Pinterest
जीटी के बालर शमी जो की सबसे अधिक विकेट लिए उनको इसके लिए पर्पल कप मिला
Image credit- Pinterest
Image credit- Pinterest