देश की पहली वाटर मैट्रो-

केरल राज्य देश का पहला राज्य है जहां पर 25 अप्रैल को  वाटर मैट्रो का उद्धघाटन हुआ है

प्रोजेक्ट का उद्धघाटन

इस प्रोजेक्ट का उद्धघाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है

Image credit- Twitter

प्रोजेक्ट की लागत

इसके लिए 1,136.83 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है।  जो केरल सरकार और जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू फंडिग देगा।

Image credit- Twitter

वाटर मैट्रो का टिकट

न्युनतम किराया 20 रुपया है विकली मंथली और त्रिमासिक के रुप में 180,600 और 1500 लिया जायेगा

Image credit- Twitter

कहां चेलेगा

केरल के कोच्चि सिटी के आस पास के 10 टापुओ को जोड़ने के लिए इसका प्रयोग किया किया जा रहा है

Image credit- Twitter

वाटर मैट्रो की सर्विस

शुरु में 14 टर्मिनल में 23 नाव का प्रयोग किया जायेगा। जो बाद में बढाया जायेगा। प्रत्येक मैट्रो में 50 से 100 यात्री बैठ सकते है

Image credit- Twitter

इक्रो फ्रेडली

वाटर मेट्रो में ऑटोमेटिक बोट लोकेटिंग सिस्टम और पैंसेजर कंट्रोल सिस्टम होगा। इस मेट्रो में प्रदूषण न फैलाने वाली बैटरी का उपयोग किया गया है।

Image credit- Twitter

पहली वाटर मैट्रो

मैट्रो की शुरुआत 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे हाईकोर्ट-वाईपिन रुप पर चलेगी वही 27 अप्रैल को दूसरा रुट वइटिला–क्ककानाड पर से होगा

Image credit- Twitter

केरल को फायदा

वाटर मैट्रो प्रोजेक्ट से केरल के विभिन्न द्वीपों को कनेक्ट किया जायेगा जिससे यहां की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा

Image credit- Twitter