Cricket

भारत और इंग्लैड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के रोचक तथ्य

भारत और इंग्लैड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के रोचक तथ्य

By Akhilesh Chauhan

Arrow

दूसरा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 106 रन से जीत दर्ज की

यशस्वी जयसवाल

यशस्वी जयसवाल द्वारा सभी बल्लेबाजो के फ्लाप होने के बावजूद इन्होने 290 गेंद खेल कर 19 चौके और 7 छक्के द्वारा 209 रन की पारी खेली गयी जो इनके टेस्ट कैरियर का पहला दोहरा शतक है।

शुभमन गिल

शुभमन गिल द्वारा टेस्ट कैरियर का तीसरा शतक 149 गेंदो में 104 रन की पारी खेल कर बनाया गया।

जसप्रीत बुमराह

पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर मैच का रुख बदलने में अहम योगदान था इसके बाद दूसरी पारी में 3 विकेट लिया था जिसकी वजह से इनके प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

दोनो टीमो का रन

पहली पारी में भारत ने 396 रन औऱ दूसरी पारी मे भारत ने 255 रन बनाये वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन और दूसरी पारी में 292 रन बनाये।

जैक क्रावले

इग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक रन जैक क्रावले ने 149 रन और सबसे अधिक विकेट जेम्स ऐंडरसन ने 8 लिये थे।

आर अश्विन

अश्विन इस मैच में यदि चार विकेट ले लेते तो 500 के क्लब में शामिल हो सकते थे बहरहाल ये 97 टेस्ट मैच में 499 विकेट लिये है।

आर अश्विन

अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये है।

ग्लेन मैग्रा

इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कोई गेंदबाज 499 विकेट लेने के बाद 500 विकेट लेने के लिए अगले मैच का इंतजार करना पड़ा इनसे पहलै मैक्ग्रा के साथ ऐसा हुआ था।

दोनो टीमो के खिलाड़ी आउट

भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में यह पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों ने अपनी दोनों पारियों में 250 से ज्यादा रन बनाए और ऑलआउट हो गईं।

टेस्ट विश्व कप में भारत की रैकिंग

भारत इस जीत के साथ ही 3 अंको का फायदा हुआ अब भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुच गया है।