हिन्दू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है।
Image credit- amarujala
एक महीने में एकादशी दो बार आती है एक पूर्णिमा होने पर और दूसरा अमावस्या होने पर
Image credit- pinterest
एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।
Image credit- pinterest
हर माह में 2 एकादशी पड़ती है कुल एक साल में 24 एकादशी हो जाती है। कभी कभी 26 एकादशी हो जाता है।
Image credit- pinterest
हर तीन साल के बाद एक मास अधिक हो जाता है जिसको पुरुषोत्तम मास या मलमास के नाम से जानते है
Image credit- pinterest
हर तीसरे साल 24 एकादशी के स्थान पर 26 एकादशी हो जाता है।
Image credit- pinterest
इस व्रत से सभी कार्य सिद्ध हो जाते है दरिद्रता दूर होती है, धन और कीर्ति बढ़ती है औऱ पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Image credit- pinterest
एकादशी का वर्त रहने का मतलब होता है आप अपने 10 इंद्रियो और 1 मन को नियंत्रित करें।
Image credit- pinterest
इस दिन आप इस द्वादश मंत्र का जाप करें ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय
Image credit- pinterest
किसी का दिया हुआ वस्त्र न ग्रहण करें। किसी का निंदा न करें एकादशी के दिन घर में झाडू न लगायें क्योकि अतिसूक्ष्म जीवो के मरने का भय रहता है।
Image credit- pinterest