एकादशी

हिन्दू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है।

Image credit- amarujala

महीने में कब कब आती है

एक महीने में एकादशी दो बार आती है एक पूर्णिमा होने पर और दूसरा अमावस्या होने पर

Image credit- pinterest

किसकी पूजा होती है

एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

Image credit- pinterest

एकादशी की संख्या एक साल में

हर माह में 2 एकादशी पड़ती है कुल  एक साल में 24 एकादशी हो जाती है। कभी कभी 26 एकादशी हो जाता है।

Image credit- pinterest

मलमास

हर तीन साल के बाद एक मास अधिक हो जाता है जिसको पुरुषोत्तम मास या मलमास के नाम से जानते है

Image credit- pinterest

साल 2023

हर तीसरे साल  24 एकादशी  के स्थान पर 26 एकादशी हो जाता है। 

Image credit- pinterest

व्रत से फायदा

इस व्रत से सभी कार्य सिद्ध हो जाते है दरिद्रता दूर होती है, धन और कीर्ति बढ़ती है औऱ पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Image credit- pinterest

व्रत के कारण

एकादशी का वर्त रहने का मतलब होता है आप अपने 10 इंद्रियो और 1 मन को नियंत्रित करें।

Image credit- pinterest

मन्त्र का जाप

इस दिन आप इस द्वादश मंत्र का जाप करें  ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय

Image credit- pinterest

क्या न करें

किसी का दिया हुआ वस्त्र न ग्रहण करें। किसी का निंदा न करें एकादशी के दिन घर में झाडू न लगायें क्योकि अतिसूक्ष्म जीवो के मरने का भय रहता है।

Image credit- pinterest