सनातन धर्म में हनुमान जी को कलयुग के देवता के रुप में पूजा जाता है। इनकी पूजा करने से बल, बुद्धि, तेज, ऐश्वर्य और धन की प्राप्ती होती है।
Image credit-Pinterest
हनुमान जयंती इस बार 6 अप्रैल को मनाया जायेगा। मान्यता है कि हनुमान जी इस दिन भक्तो की सारी मनोकामना पूरी करते है।
Image credit-Pinterest
चैत्र माह की की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। चैतपूर्णिमा को पड़ने के कारण इस बार इसका विशेष महत्व है।
Image credit-Pinterest
इस दिन भक्तगण अपनी इच्छा पूरी करने के लिए हनुमान जी व्रत रखते है।
Image credit-Pinterest
मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी के लिए सबसे खास माना जाता है।
Image credit-Pinterest
इनको विभिन्न नामो से जाना जाता है जैसे मारुती नंदन, बंजरंग बली,राम भक्त ,पवन पुत्र
Image credit-Pinterest
हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में हनुमान जी का दर्शन करना चाहिए। घी या तेल का दीपक जलाना चाहिए और 11 बार इनका पाठ करना चाहिए।
Image credit-Pinterest
प्रातः जल्दी उठे,व्रत संकल्प ले,हनुमान जी की मूर्ती को सिंदूर अर्पित करें। इनके साथ साथ प्रभु राम और माता सीता की पूजा करें,इस अवसर पर चालीसा और सुंदर कांड का पाठ जरुर करें
Image credit-Pinterest
हनुमान जी को पूजा करने के लिए पुष्प, सिंदूर, अक्षत,मोती चूर का लड्डू, लाल लंगोट,तुलसी जल और पान का बीडा जरुर अर्पित करें।
Image credit-Pinterest
हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए 'ॐ हं हनुमते नम:। 'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।' का पाठ करसकते है।