वर्तमान में ये कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं
1991 में ये पहली बार लोकसभा सासंद चुने गये इसके बाद ये 2004,2009,2014,2019 में चुने गये थे
छात्र जीवन में ही ये राजनीति में बेहद सक्रिय रहे क्योकी कालेज के दौर में ही ये छात्र संघ के अध्यक्ष हो गये थे।
2011 से ये कुश्ती महासंग के अध्यक्ष थे 2019 में ये तीसरी बार कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बने थे
50 से अधिक स्कूल और कॉलेज के मालिक है
1996 में ये टाडा के तहत तिहाड़ जेल की सजा भी काट चुके है
इन्होने एक इंटरव्यू में खुद कहा था की मेरे दोस्त को जिसने मारा था उसको मैने खुद गोली मारी थी
40 से अधिक इन पर आपराधिक केस दर्ज है।
गोंडा जिले में कांग्रेसी नेता चंद्रभान शरण सिंह के यहां 1957 में इनका जन्म हुआ था
बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक,विनेश फोगाट जैसे तमाम खिलाड़ियो द्वारा इनके उपर यौन उत्पीड़ना का आरोप लगाया गया है