Image credit- Pinterest

इंटरनेशलन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या

Image credit- Pinterest

हार्दिक पाडंया वन डे औऱ टी20 क्रिकेट के प्लेयर है.इनका पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पाडंया है

Image credit- Pinterest

IPL 2023  में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया था

Image credit- Pinterest

बतौर कप्तान के रुप में 6 इंटरनेशनल मैच की कप्तानी इन्होने की है जिसमे से ये एक भी मैच हारे नही है।

Image credit- Pinterest

हार्दिक पाडंया का 116 IPL के 109 इनिंग में 2231रन का स्कोर  है। सबसे हाई स्कोर इनका 91 रन का है।

Image credit- Pinterest

25 अप्रैल को  हार्दिक पांड्या ने IPL के 35वें मैच में मुम्बई इंडियन्स को अपने कप्तानी में हराते ही  IPL के सबसे सफल कप्तान बन गये

Image credit- Pinterest

इन्होने अपना एकदीवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच 16 अक्टूबर 2016 को न्यजीलैंड के खिलाफ शुरु  किया था

Image credit- Pinterest

इनके भाई क्रुणाल पडंया भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है जो IPL में लखनऊ  सुपर जायंट्स के इस समय  कप्तान भी  है।

Image credit- Pinterest

हार्दिक पाडंया 31 मई 2020 को नताशा स्टैनकोविच से पहली बार कोर्ट मैरिज किया था लेकिन 14 फरवरी 2023 को इन्होने पूरे रीतरिवाज से शादी की थी।

Image credit- Pinterest

हार्दिक एक बच्चे के पिता भी है जिसका नाम अगस्तया पाड्या है

Image credit- Pinterest

आईपीएल 2023 में हार्दिक पांडया को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ में खरीदा है

Image credit- Pinterest

हार्दिक पाडंया 11 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 18 इनिंग में 532 रन बनाये है।