पानी पीने के दस फायदे

Image credit-Momjunction

हमारा शरीर 70 प्रतिशत पानी से निर्मित है इसलिए यह जरुरी है कि शरीर को अधिक से अधिक पानी प्रदान किया जाय ताकी शरीर को स्वस्थय और सुरक्षित रखा जा सके।

Image credit-vibrantnutra

पानी के फायदे

सुबह के समय गुनगना पानी पीने शरीर से टॉक्सिन्स निकल जाते है । शरीर में टॉक्सिन्स पदार्थ होने के कारण हीमोग्लोबिन, कमजोर हड्डी जैसी समस्या हो सकती है।

image credit -Kraft

 गुन गुना पानी के फायदे

सुबह के समय गुनगना पानी पीने शरीर से टॉक्सिन्स निकल जाते है । शरीर में टॉक्सिन्स पदार्थ होने के कारण हीमोग्लोबिन, कमजोर हड्डी जैसी समस्या हो सकती है।

image credit - instagram

सुन्दर त्वचा पाने के लिए

जो लोग अधिक मात्रा में शराब व तंबाकू का सेवन करते है उन्हे तो सुबह खाली पेट ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए।

image credit - lifestyleasia

शराब और तंबाकू 

जागने के तुरंत बाद पानी पीने से शरीर उन शभी विषाक्त पदार्थ को त्याग देता है।

image credit - huffpost

सुबह सुबह 

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से व्यक्ति का गुर्दा संक्रमित होने से बचा रहता है।

image credit - askapollo

किडनी को सुरक्षा

जब हम गुनगुना पानी पीने तो मेटाबॉलिज्म तेज होने के कारण फैट बर्निंग की प्रक्रिया तेज होता है जिससे शरीर के अतिरिक्त फैट कम होत है।

image credit -burnethelist

फैट को करने के लिए

जो लोग पानी पर्याप्त मात्रा में पीते है उनके शरीर का तापमान नियत्रित रहता है जैसे शरीर गर्म होने पर त्वचा के पर पसीने के रुप में आता है और शरीर को ठंड रखने में मदद करता है।

image credit-healthday

शरीर  के तापमान के लिए

किसी भी व्यक्ति का पाचन खराब है तो उसे गैस,अपच या कब्ज की दिक्कत रहती है इस समस्या को दूर करने के लिए उसे सुबह सुबह गुनगुना पानी पीना फायदेमंद रहता है।

image credit-healthday

गैस की समस्या

 पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आपका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होता है क्योकी पानी आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकाल देता है।

image credit-healthday

रोग प्रतिरोधक

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने लार बनता रहता है जो हमारे भोजन को पचाने में सहायता करता है।  जिससे भूख भी लगती है।

image credit-thehealthsite

लार बनने में

गर्भवती महिलाए यदि पानी का प्रयोग कम करती है तो हाथ पैर में सूजन होने लगता है। यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है।

image credit-nbt

गर्भवती महिला को