मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू
इजरायल में हुए 70 वें miss universe 2021 प्रतियोगिता में 80 देशो ने हिस्सा लिया था इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व पंजाब प्रांत की हरनाज कौर संधू ने किया है वह भारत के 21 साल की सूखा खत्म किया है पूरा देश इनके इस उपलब्धि पर इनको बधाई दे रहा है आइये जानते है इनके बारे
प्रतियोगिता – miss universe 2021(मिस यूनिवर्स 2021)
किस नम्बर की प्रतियोगिता -70वें
मिस यूनिवर्स 2020 की विजेता– एन्ड्रीय मेजा जो मैक्सिको की रहने वाली है
आयोजन – इजरायल के इलियट में
भाग लेने वाले देशो की संख्या– 80
वितेजा– भारत की हनराज कौर संधू
सेकेण्ड औऱ थर्ड रनअप -नादिया फरेरा पराग्वे और साउथ अफ्रीका की लालेला मसवाने रही
आखिरी सवाल– युवा महिलावों को क्या सलाह देंगी।
कितने समय बाद भारत को यह पदक मिला– 21 वर्षो का सूखा खत्म
इससे पहले लारा दत्ता द्वारा सन 2000 में और सुस्मिता सेन द्वारा 1994 में यह खिताब प्राप्त किया गया था।
हरनाज की परिवार-
इनका परिवार संयुक्त परिवार है 17 भाइयो में अकेली बहन है हरनाज से सात साल बड़ा भाई हरनूर सिंधू म्यूजिक कंम्पोजर है। पिता पीएस संधू रियल स्टेट बिजनेस है मां श्री गुरु हरकृष्ण साहिब सोहाना आई एंड सूपर स्पैशियलटी चैरिटेबल हॉस्पिटल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर है।
हरनाज संधू की उपलब्धि-
Harnaaz Sandhu’s response on climate change at the #MissUniverse grand finale is an eye opener, do hear her out! 👌@HarnaazSandhu03 pic.twitter.com/OqEBNCD0JX
— ETimes (@etimes) December 13, 2021
21 साल की उम्र मे हरनाज कौर द्वारा बहुत सारी उपलब्धि हासिल किया गया जिसमें से कुछ उपलब्धि हम आप को बता रहे है
2018 में हरनाज मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया रही।
2018 में मिस इंडिया पंजाब का खिताब प्राप्तकिया
2019 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में 12 लोगो में जगह बनायी थी।
2021 में इन्होने मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया 2021 का ताज अपने नाम किया था । इसके अलावा यह मिस चंडीगढ़ रह चुकी है