Excel के इस भाग में हम सिखेगें कि Wrap Text के बारे में क्योकि इससे पहले के कमान्ड जितने भी है वह सभी आप वर्ड में सीख चुकें है यदि नही जानते है तो नीचे लिंक दिया गया है आप वहां से सीख सकते है। आइये शुरु करते है
Wrap Text-
इस कमान्ड का प्रयोग तब किया जाता है जब आप चाहते है आप का जो डेटा है वह उसी सेल में रहे किसी और सेल में न जाये। आइये देखते है इस कमान्ड का प्रयोग किस प्रकार करते है
सर्वप्रथम ऐक्सेल का पेज ओपेन करेगें।
उस सेल को सलेक्ट करें जिसमे आप इस कमान्ड को रन कराना चाहते है।
उसके बाद Wrap Text कमान्ड पर किल्क करें यदि आप इस पर किल्क करते है तो आप जो सेल में डेटा टाइप करते है वह इस तरह दिखेगा।
यदि आप Wrap Text पर किल्क नही करते है तो सेल में डेटा इस तरह दिखेगा।
वर्ड के Home Tab के बारे में जाने