जीम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 1993 में की थी
Image Source- Pinterest
ये जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैच खेले है
Image Source- Pinterest
ये जिम्बाब्वे के लिए 100 से अधिक विकेट लेने वाले देश के पहले गेंदबाज है इन्होने कुल 455 विकेट लिय़े है।
Image Source- Pinterest
टेस्ट क्रिकेट में 16 बार चार विकेट और 7 बार 5 विकेट लिये थे।
Image Source- Pinterest
जिम्बाब्वे के मात्र एक खिलाड़ी है जिन्होने वनडे में 2000 रन और 200 विकेट लिये है।
Image Source- Pinterest
जिम्बाब्वे के एक मात्र खिलाड़ी है जिन्होने 100 का डबल पूरा किया हौर टेस्ट में 100 रन बनाये थे।
Image Source- Pinterest
2005 में 31 साल की उम्र में इन्होने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था
Image Source- Pinterest
रिटांयरमेंट के बाद इन्होने, जिम्बाब्वे, बंग्लादेश और कोलकाता नाइडर्स के टीम के लिए कोच के लिए में काम किया था।
Image Source- Pinterest
आईसीसी द्वारा इनके ऊपर 2021 में आठ साल का प्रतिबंध लगाया गया था हालांकि बाद में इन्होने बताया की वह किसी भी प्रकार की फिक्सिंग में शामिल नही थे।
Image Source- Pinterest